Jio का नया धाकड़ फोन Jio Phone 3

 Jio का नया धाकड़ फोन Jio Phone 3

 

 





भारत की लोकप्रिय टेलिकॉम कंपनी Jio टेलिकॉम सेक्टर में अपार सफलता हासिल करने के बाद अब बहुत ही मोबाइल मार्केट पर भी कब्जा करने की सोच रहा हैं। खबर आ रही हैं कि Jio कंपनी की तरफ से आने वाला नया स्मार्टफोन Jio Phone 3 दुनियां का सबसे सस्ता टच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन होगा। कीमत के हिसाब से इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन बहुत ही ज्यादा होगी।
तो आइए Jio Phone 3 के कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।


Jio Phone 3 के स्पेसिफिकेशन-
इस फोन में 5.99 इंच की फूल एचडी प्लस की डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियी 19:9 होगा। कैमरे की बात करें तो इस फोन में पीछे की तरफ 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जाएगा और आगे की तरफ वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता हैं।
लीक्स के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रॉसेसर दे सकती हैं। इसके अलावा Jio Phone 3 3GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन को पॉवर के देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी जा सकती हैं। कनेक्टविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, NFC, GPS और सभी तरह के सेंसर दिए जाएंगे। जबकि सिक्योरिटी के लिए इस फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।


कीमत एवं उपलब्धता-
कीमत की बात करे लीक्स के मुताबिक इस फोन की कीमत 6 से 7 हजार रुपये के बीच हो सकती हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को 2019 के जनवरी महीने में लांच कर सकती हैं।

41+41MP कैमरे से है लैस,जल्द मोटोरोला पेश करेंगी दुनिया का सबसे अनोखा फ़ोन

41+41MP कैमरे से है लैस,जल्द मोटोरोला पेश करेंगी दुनिया का सबसे अनोखा फ़ोन

Moto G10 के फीचर्स
डिस्प्ले- 5.8 इंच
रैम- 8जीबी
इंटरनल स्टोरेज- 128जीबी
रीयर कैमरा- 41+41 मेगापिक्सल 
सेल्फी कैमरा- 24 मेगापिक्सल 
बैटरी- 4000mAh 
प्रोसेसर- Qualcomm स्नैपड्रगन 850 SoC 
एंड्राइड- 8.1 ओरियो
मोटोरोला इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपए रख सकती है.


 

हाल ही में मोटोरोला ने अक्टूबर माह की शुरुआत में पेश किए गए अपने बेहतरीन स्मार्टफोन वन पॉवर को एंड्राइड पाई उपडेट दिया है. वहीं अब मोटोरोला के एक और नए स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी सामने आई है. आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि मोटोरोला काफी जल्द अपना एक दमदार स्मार्टफोन पेश कर सकती है. इस स्मार्टफोन का नाम moto g10 हो सकता है जो कि 41+41MP कैमरे से लैस बताया जा रहा है. moto g10 स्मार्टफोन को लेकर सितम्बर 2018 में भी ख़बरें आई थी जब भी इसके लॉन्चिंग की जानकारी सामने आई थी.
आपको बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला इसे दिसंबर के शुरुआत में या फिर जनवरी के शुरुआत में पेश करेगी. इस फ़ोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि इसके कीमत करीब 25 हजार रु के आस-पास हो सकती है. 





SONY पेश कर सकती है दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन, जानिए इसके बारे में...

SONY पेश कर सकती है दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन, जानिए इसके बारे में...


 

 

शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी बाजार में जल्द ही दुनिया का पहला स्मार्टफोन पेश कर सकती है. बता दें कि उसका आने वाला स्मार्टफोन एक्सपीरिया JX 3 स्मार्टफोन है जो कि 5G है. इस फोन का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है. कहा जा रहा है कि ये फोन बाजार में आते ही धूम मचायेगा. इस फोन को लेकर लोगो में उत्सुकता भी साफ़ तौर पर देखी जा सकती हैं.
डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.69 इंच की एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आएगा. वहीं इस फ़ोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का हो सकता है. मैमोरी की बात करें तो इसमें मल्टीटास्किंग के लिए 6GB की रैम दी गई हैं, जबकि आपको इस फ़ोन में स्टोरेज के लिए भी 250 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. साथ ही इस फ़ोन में पॉवर के लिए 5000 एमएच की महाबैटरी दी गई है.




इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल तथा सेकेंडरी सेंसर 24+24 मेगापिक्सल का हैें और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा आपको मिलेगा. बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 41,999 रुपये कंपनी ने तय की हैं. फ़िलहाल असल कीमत लाँच होने के बाद ही पता चलेगी. अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में अधिक जानकारी नही मिल पाई है.

 

22 नवंबर को लॉन्च होगा Xiaomi Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन !


22 नवंबर को लॉन्च होगा Xiaomi Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन

 

 












शाओमी कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने Xiaomi Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने का फैसला किया है। Xiaomi का यह फोन 22 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्विटर के ज़रिए दी। याद रहे कि Xiaomi Redmi Note 6 Pro को आधिकारिक तौर पर सबसे पहले थाइलैंड में सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। शाओमी का यह हैंडसेट Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड है। यह डुअल सेल्फी-कैमरा सेटअप, 19:9 नॉच डिस्प्ले, बेहतर रियर सेंसर, बड़े डिस्प्ले और एआई आधारित फीचर से लैस है।


थाइलैंड मार्केट में शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो की कीमत 6,990 थाइलैंड भाट (करीब 15,700 रुपये) है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। भारत में भी कीमत इसी के आसपास हो सकती है।


थाइलैंड में लॉन्च किया गया शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और कंपनी 86 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो हासिल करने में कामयाब रही है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। संभव है कि भारत में और वेरिएंट भी लाए जाएं।




 

अब बात कैमरे की। Xiaomi Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स और एआई पोर्ट्रेट 2.0 के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। पहले की तरह यह फोन भी 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। इसके बारे में फुल-चार्ज होने पर दो दिन तक साथ निभाने का वादा किया गया है।

Nokia 8.1 और Nokia X7 भारत में 28 नवंबर को होंगे लॉन्च, जानें कीमत

Nokia 8.1 और Nokia X7 भारत में 28 नवंबर को होंगे लॉन्च, जानें कीमत

 

नोकिया 8.1 भारत में 28 नवंबर को लॉन्च होगा, एक रिपोर्ट का दावा है कि नोकिया 8.1 भारत में कीमत 23,999 रुपये होगी। नोकिया 8.1 को नोकिया एक्स 7 का ग्लोबल वर्शन माना जाता है, जिसे चीन में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग साइट गीकबेन्च पर भी देखा गया था।

नोकिया ने एक ट्वीट में दावा किया था की नोकिया 8.1 स्पष्ट रूप से Google एआरकोर को भी सपोर्ट करेगा है। नोकिया 8.1 को 4 जीबी रैम के साथ ऑक्टो-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर सपोर्टेड होगा।

नोकिया एक्स 7 के समान और स्क्रीन पहलू अनुपात के साथ 6.18-इंच एफएचडी + डिस्प्ले पेश करने की उम्मीद है। पीछे कैमरे 13 एमपी + 12 एमपी होने की उम्मीद है, जबकि फ्रंट कैमरा 24 एमपी होगा।

नोकिया 8.1 सैमसंग गैलेक्सी ए7 को टक्कर दें सकता है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए7 की कीमत 23, 909 रुपये है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा के साथ फोन में 6-इंच सैमलेड इन्फिनिटी डिस्प्ले है। और फ़ोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

 

 

 

Genius (2018) 720p HQ HDRip Hindi AAC DD2.0 CH 700MB

Genius (2018) 720p HQ HDRip  Hindi AAC DD2.0 CH 700MB




Movie Name : Genius (2018)
IMDB Rating : 5.1/10 ,Votes : 248
Runtime : 2h 27min
Country : India
Director : Anil Sharma
Cast : Utkarsh Sharma, Ishita Chauhan, Mithun Chakraborty




Downlaod Here 01

Download Link 02

Download Link 03

Download Link 04 

Downlaod Link 05

Download Link 06