41+41MP कैमरे से है लैस,जल्द मोटोरोला पेश करेंगी दुनिया का सबसे अनोखा फ़ोन

41+41MP कैमरे से है लैस,जल्द मोटोरोला पेश करेंगी दुनिया का सबसे अनोखा फ़ोन

Moto G10 के फीचर्स
डिस्प्ले- 5.8 इंच
रैम- 8जीबी
इंटरनल स्टोरेज- 128जीबी
रीयर कैमरा- 41+41 मेगापिक्सल 
सेल्फी कैमरा- 24 मेगापिक्सल 
बैटरी- 4000mAh 
प्रोसेसर- Qualcomm स्नैपड्रगन 850 SoC 
एंड्राइड- 8.1 ओरियो
मोटोरोला इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपए रख सकती है.


 

हाल ही में मोटोरोला ने अक्टूबर माह की शुरुआत में पेश किए गए अपने बेहतरीन स्मार्टफोन वन पॉवर को एंड्राइड पाई उपडेट दिया है. वहीं अब मोटोरोला के एक और नए स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी सामने आई है. आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि मोटोरोला काफी जल्द अपना एक दमदार स्मार्टफोन पेश कर सकती है. इस स्मार्टफोन का नाम moto g10 हो सकता है जो कि 41+41MP कैमरे से लैस बताया जा रहा है. moto g10 स्मार्टफोन को लेकर सितम्बर 2018 में भी ख़बरें आई थी जब भी इसके लॉन्चिंग की जानकारी सामने आई थी.
आपको बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला इसे दिसंबर के शुरुआत में या फिर जनवरी के शुरुआत में पेश करेगी. इस फ़ोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि इसके कीमत करीब 25 हजार रु के आस-पास हो सकती है. 





Share this

Related Posts

Previous
Next Post »